दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कांग्रेस समर्थित सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की निर्मम हत्या कर दी। गुरुवार की रात नक्सलियों ने बारसे के घर में घुसकर उनके परिवार के सामने गला रेत दिया।
घटना रात के समय, परिवार के सामने हत्या की गई
बताया जा रहा है कि जोगा बारसे पहले CPI से जुड़े थे, लेकिन कुछ साल पहले कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। चुनाव में सरपंच प्रत्याशी के रूप में उनका नाम सामने आने के बाद नक्सलियों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया था।
नक्सलियों की कायराना हरकत,
सूत्रों के मुताबिक, जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा के निवासी थे और क्षेत्र के प्रमुख आदिवासी नेताओं में शुमार थे। चुनावों में लगातार जीतने वाले जोगा की लोकप्रियता नक्सलियों के लिए चुनौती बन चुकी थी।
सरपंच प्रत्याशी की घर में घुसकर हत्या
रात के समय नक्सलियों ने भारी संख्या में आकर उनके घर का दरवाजा कुल्हाड़ी से तोड़ा और फिर घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इस निर्मम हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
चुनाव विरोधी नक्सलियों ने जताया अपना गुस्सा
नक्सली संगठन ने पहले ही चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रखा था और जोगा की उम्मीदवारी को लेकर वे पहले से ही नाराज थे।

Editor In Chief