क्या महापौर व पार्षद प्रत्याशी को मतदान दिन नही मालूम ? गलत मतदान दिन का बैनर पोस्टर बना चर्चा का विषय

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर । गत दिनों छत्तीसगढ़ बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था। जिसमे बिलासपुर से पूजा विधानी को भाजपा ने महापौर तथा वार्ड 35 से पार्षद पद हेतु आशीष गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

सभी दल के प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने के बाद, प्रत्याशी जनसम्पर्क, रैली, बैनर पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है।

क्या महापौर व पार्षद प्रत्याशी को मतदान दिन नही मालूम

वही शहर में महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी तथा पार्षद प्रत्याशी आशीष गुप्ता का एक बैनर पोस्टर आजकल खूब चर्चा में है। जिसमे मतदान का दिन – शनिवार बताया गया है। जबकि दिन – मंगलवार होना चाहिए।

गलत मतदान दिन का बैनर पोस्टर बना चर्चा का विषय

आपको बता दें कि निगम चुनाव  का वोटिंग 11 फरवरी, मंगलवार को होने वाला है, जिसका काउंटिंग 15 फरवरी को होगा।

रैली, बैनर पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है।

क्या हो सकता है टंकण त्रुटि ?
शहर के मतदाताओं का कहना है कि अगर टंकण त्रुटि से मतदान का दिन गलत हुआ है तो क्या इतनी बड़ी भूल पर प्रत्याशी या किसी भी सक्रिय कार्यकर्ताओं की नजर नही पड़ी। जिसे समय रहते सुधारा जा सकता था।

Share this Article