वोटिंग के दिन अवकाश घोषित, तीन दिन तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदान के दिनों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 11 फरवरी (मंगलवार), 17 फरवरी (सोमवार) और 20 फरवरी (गुरुवार) को सरकारी अवकाश रहेगा।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 23 फरवरी (रविवार) को भी मतदान होना है, लेकिन यह दिन साप्ताहिक अवकाश होने के कारण अलग से सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।

राज्य सरकार के इस फैसले से सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए सुविधा मिलेगी।

Share this Article