हल्दीराम फ्रेंचाइजी के नाम पर डॉक्टर से 11 लाख की ठगी,अंबिकापुर कोतवाली थाने में दर्ज की FIR

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

अंबिकापुर: शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. अमित असाटी से हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 11.25 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने हल्दीराम के आधिकारिक वेबसाइट से नंबर हासिल कर उनसे संपर्क किया और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर रकम ऐंठ ली। ठगी का पता चलने पर कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फ्रेंचाइजी के लिए मांगे गए थे 50 लाख रुपये

जानकारी के अनुसार, डॉ. अमित असाटी ने रिंग रोड स्थित काली मंदिर के पास एक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया है, जहां वे हल्दीराम की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते थे। पहले उन्होंने हल्दीराम के सेल्स मैनेजर से भी बातचीत की थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। इसके बाद उन्होंने हल्दीराम की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्रेंचाइजी से जुड़ी जानकारी देखी और वहां दिए गए नंबर पर संपर्क किया।

फोन पर उन्हें बताया गया कि फ्रेंचाइजी खोलने के लिए 50 लाख रुपये का निवेश जरूरी होगा। इसके तहत आवेदन शुल्क व सिक्योरिटी मनी के रूप में 4.75 लाख और 6.50 लाख रुपये जमा करने को कहा गया।

ठगों के खाते में जमा किए 11.25 लाख रुपये

डॉ. असाटी ने 28 और 29 जनवरी 2025 को इंडियन ओवरसीज बैंक में दिए गए खाते में 11.25 लाख रुपये जमा कर दिए। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने इस मामले पर अपने एक मित्र से चर्चा की, तो उन्होंने बैंक खाते की जानकारी जुटाई।

जांच में पता चला कि यह खाता बिहार के गया जिले के एक व्यक्ति का है, जिससे ठगी का अहसास हुआ। जब तक बैंक खाते को होल्ड किया जाता, तब तक 6.50 लाख रुपये निकाले जा चुके थे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डॉ. असाटी ने ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 318 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस ठगी के पीछे शामिल गिरोह की पहचान में जुटी है। डॉ. असाटी की सतर्कता से वे और बड़ी रकम गंवाने से बच गए।

Share this Article