गरियाबंद में NIA की कार्रवाई: दो नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, जंगल में मिले IED को जवानों ने किया नष्ट
गरियाबंद: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सल मोर्चे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ओवरग्राउंड नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, गुरुवार को मैनपुर थाना क्षेत्र के भालूडिग्गी और बेसराझर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कई IED बरामद किए, जिन्हें बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) ने सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया।
NIA ने दो नक्सल सहयोगियों को दबोचा
17 नवंबर 2023 को हुए IED विस्फोट में ITBP के एक जवान की शहादत के बाद NIA ने इस मामले की जांच 22 फरवरी 2024 से शुरू की थी। जांच के दौरान मैनपुर थाने में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इसी क्रम में NIA ने नक्सलियों के दो ओवरग्राउंड सहयोगियों धनेश ध्रुव उर्फ गुरुजी और रामस्वरूप मरकाम को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी गोबरा इलाके में हुए IED विस्फोट में शामिल नक्सलियों के लिए काम कर रहे थे और सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में मदद कर रहे थे।
जवानों ने जंगल में चलाया सर्चिंग ऑपरेशन
मैनपुर थाना क्षेत्र के भालूडिग्गी और बेसराझर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल गरियाबंद की ऑपरेशन टीम, E-30 और 65वीं वाहिनी CRPF की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया।
जंगल में कई स्थानों पर टिफिन बम और पाइप बम लगाए गए थे, ताकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके। जवानों की सतर्कता के चलते बीडीएस टीम ने सभी बमों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
नक्सली सामग्री बरामद
सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान BGL राउंड, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, बैटरी, सोलर प्लेट, नक्सली दस्तावेज, वर्दी, तार, स्विच, कैंची, कुल्हाड़ी समेत अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ।
NIA और सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल गतिविधियों पर बड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं, जिससे नक्सली नेटवर्क के अन्य सहयोगियों तक पहुंचा जा सके।
Editor In Chief