सीआरपीएफ 226वीं बटालियन ने सुकमा में रक्तदान शिविर आयोजित किया, ग्रामीणों को मिला लाभ

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सुकमा जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जिनमें एनीमिया और खून की कमी जैसी समस्याएं पाई गईं। इस स्थिति को देखते हुए बटालियन के कमांडेंट धनसिंह बिष्ट के नेतृत्व में सुकमा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में डिप्टी कमांडेंट अनुरंजन कुमार, सूरज मल, डॉ. बाला सहित 30 जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना और रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना था।

शिविर के दौरान टूआईसी रणविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की।

Share this Article