वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा रहे हैं। यह दोनों चुनाव एक महीने के अंदर हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। इस पीसी में प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा रहा है।
इस बार वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा रहे हैं। यह दोनों चुनाव एक महीने के अंदर हो जाएंगे। यह चुनाव अलग-अलग चरणों में पूरे किए जाएंगे।
15 फरवरी को आएगा निकायों का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ में नगरीय एवं स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार 20 जनवरी को घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश में सभी नगरीय निकाय संस्थाओं के चुनाव 11 फरवरी को होंगे।
चुनाव का नतीजा 15 फरवरी को सामने आएगा। नगरी निकायों के चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी और प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। प्रत्याशियों के लिए नामांकन फॉर्म वापस लेने की तारीख 31 जनवरी घोषित की गई है।
तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव
निर्वाचन आयुक्त ने घोषणा की है कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। इस दौरान 17 फरवरी 20 और 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसी के साथ ही 18 फरवरी 21 और 24 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काउंटिंग की जाएगी। इसके बाद प्रदेश में आचार संहिता 24 फरवरी को खत्म हो जाएगी।
एक चरण में होगा नगरीय निकाय चुनाव
पीसी में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी दी कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा। जबकि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।
निकाय ईवीएम और पंचायत चुनाव होंगे बैलेट पेपर से
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है। वहीं प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से आयोजित किए जाएंगे। यह चुनाव तीन चरणों में होंगे।
छत्तीसगढ़ में कितने नगरीय निकाय
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों की बात करें तो इनको अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है। इसमें 10 नगर निगम हैं। 49 नगर पालिकाएं हैं। 114 नगर पंचायत हैं। बता दें कि शहरी क्षेत्रों में ईवीएम से चुनाव आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व में नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव ने साफ कर दिया था।
इतनी ही राशि खर्च कर सकेंगे कैंडिडेट्स
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने चुनाव में उम्मीदवारों के लिए खर्च की राशि तय की है। उस सीमा से आगे खर्च नहीं कर सकेंगे। नगर पालिकाओ में 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता वोट करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के 433 पद पर चुनाव होगा। इसी के साथ ही जनपद पंचायत में 2973 पदों पर वोटिंग होगी। जिला और जनपद के लिए 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाताओं के द्वारा वोट किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में इतने मतदाता हैं
छत्तीसगढ़ में पुरुष मतदाता- 22,20,224 मतदाता हैं। इसमें थर्ड जेंडर मतदाता 498 हैं। जबकि महिला मतदाता- 22,66,747 हैं।
प्रदेश के निकायों में कुल वार्ड- 3206 वार्ड हैं। इसके लिए कुल मतदान केंद्र- 5982 बनाए गए हैं।
Editor In Chief