सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, नेशनल पार्क मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं, जिनमें दो महिला माओवादी भी शामिल हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। यह ऑपरेशन शनिवार 11 जनवरी को शुरू हुआ था, जिसमें फोर्स को 12 जनवरी, रविवार को यह बड़ी कामयाबी मिली।

सर्च ऑपरेशन में बरामद हथियार और विस्फोटक

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया, जिसमें एसएलआर राइफल, बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर), 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है। मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

सुबह से शाम तक चला एनकाउंटर

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि यह मुठभेड़ रविवार सुबह बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगलों में हुई। यह इलाका बीजापुर नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है। सुरक्षाबलों की टीम जब नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में पहुंची, तो अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला।

मुठभेड़ सुबह से शाम चार बजे तक चली। इस दौरान रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। शाम चार बजे फायरिंग थमने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और पांच नक्सलियों के शव बरामद किए।

अब तक 2025 में 14 नक्सली ढेर

बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, साल 2025 में अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 14 नक्सली मारे जा चुके हैं। वहीं, 6 जनवरी को बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

👉 सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को करारा झटका लगा है। बीजापुर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम लगातार नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर रही है।

Share This Article