महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, संगम तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

पीएम मोदी और सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं

प्रयागराज | आस्था, आध्यात्म और सनातन संस्कृति के विराट पर्व महाकुंभ का शुभारंभ सोमवार को पावन त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुजन के पहले स्नान के साथ हुआ। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर 45 दिनों तक चलने वाला यह महासमागम भारतीय आध्यात्मिकता, परंपरा और एकता का प्रतीक है। मान्यता है कि समुद्र मंथन से निकले अमृत कलश की चंद बूंदों के धरती पर गिरने से इस स्नान पर्व की परंपरा का प्रारंभ हुआ था। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे।

सीएम योगी ने दीं पौष पूर्णिमा और महाकुंभ की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा—

“विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता के प्रतीक इस पर्व में साधना और पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।”

पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाकुंभ के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा—

“पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।”

श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, संगम तट पर भक्ति का माहौल

महाकुंभ के पहले स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गंगा तट पर हर-हर गंगे के जयघोष के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। देश-विदेश से आए संत-महात्माओं, अखाड़ों और कल्पवासियों की उपस्थिति से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर हो गया। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

26 फरवरी तक चलेगा यह महासंगम

महाकुंभ के दौरान विभिन्न प्रमुख तिथियों पर विशेष स्नान और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है।

 

Share This Article