“अखंड भारत संकल्प दिवस पखवाड़ा” के तहत भामाशाह चौक रायपुर में हुआ राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर, |”अखंड भारत संकल्प दिवस पखवाड़ा” के उपलक्ष्य में आज रायपुर के भामाशाह चौक, सुमित बाज़ार स्थित नया मंगल बाज़ार में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पखवाड़ा 1 अगस्त से 14 अगस्त तक मनाया जा रहा है, जिसमें राष्ट्र की अखंडता, एकता एवं सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करने का उद्देश्य निहित है।

भारत माता की आरती और राष्ट्रगान से गूंजा माहौल

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की आरती और ध्वजारोहण के साथ हुई। उसके बाद राष्ट्रगान और “वन्दे मातरम्” के नारों से संपूर्ण वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। उपस्थित लोगों ने “अखंड भारत” के संकल्प को दोहराते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।

अधिवक्ता संघ की सह सचिव (महिला) गायत्री साहू ने बताया :


“अखंड भारत संकल्प दिवस पखवाड़ा” का आयोजन भारत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक एकता को पुनः स्मरण कराने तथा उसे सशक्त बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसका मूल उद्देश्य भारतीय नागरिकों के भीतर राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और अखंडता का संकल्प जाग्रत करना होता है।

अखंड भारत संकल्प दिवस पखवाड़ा” क्यों मनाया जाता है?
* भारत की ऐतिहासिक अखंडता की स्मृति के लिए
* देश की एकता और अखंडता की रक्षा के संकल्प के लिए
* सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रचार के लिए
* शिक्षा और जागरूकता फैलाने के लिए
* देशभक्ति की भावना को पुनः प्रज्वलित करने के लिए

स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय भागीदारी


इस आयोजन में स्थानीय समाजसेवी, व्यापारीगण, युवाओं एवं मातृशक्ति की सक्रिय उपस्थिति देखने को मिली। आयोजन स्थल पर भारी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर “अखंड भारत” के विचार को समर्थन दिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथ में भगवा ध्वज एवं राष्ट्रध्वज लेकर देश की एकता के प्रतीक इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

वक्ताओं ने रखे विचार

कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं ने अखंड भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वर्तमान आवश्यकता और भविष्य की दृष्टि पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि कैसे यह संकल्प केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक राष्ट्र-धर्म है, जिसे हर नागरिक को आत्मसात करना चाहिए।

आयोजन समिति की ओर से आभार

इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता करने की अपील की। कार्यक्रम का संयोजन गायत्री साहू जी के मार्गदर्शन में हुआ, जिनके सतत प्रयासों से यह आयोजन प्रेरणादायक बना।

स्थान: भामाशाह चौक, सुमित बाजार, नया मंगलबाजार, गुढ़ियारी, रायपुर

आज के वैश्विक और सामाजिक परिवेश में जब विभाजनकारी शक्तियाँ सक्रिय हैं, तब “अखंड भारत संकल्प दिवस पखवाड़ा” हमें एकता, सहिष्णुता और राष्ट्रीय गौरव की भावना से जोड़ने वाला पर्व बन जाता है।

कार्यक्रम की एक झलक तस्वीरों में – सभी लोग कतारबद्ध खड़े होकर भारत माता के चित्र के सामने नतमस्तक नजर आए, जिससे राष्ट्र के प्रति उनकी आस्था और समर्पण स्पष्ट दिखा।

Share This Article