किसान मजदूर महासंघ हम भारत के लोग संगठन के किसान आंदोलन के22 वे दिन पर किसान तीनों कानू किसानों के हित में है तो बिलासपुर के सांसद नेहरू चौक में आकर हमे समझाएं

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज,, कमल दुसेजा

बिलासपुर- किसान मजदूर महासंघ एवम हम भारत के लोग संगठन के किसान आंदोलन के22 वे दिन पर किसान नेता श्याम मूरत कौशिक ने कहा कि ये तीनों किसान कानून यदि किसानों के हित में है तो बिलासपुर के सांसद नेहरू चौक में आकर हमे समझाए। राजनांदगांव के सांसद ने दिल्ली के आंदोलन कारी किसानों को नक्सली बताकर घोर अपमान किया है जो निंदनीय है बल्कि बीजेपी नेता लोग ही असली में नक्सली है जो नेशनल हाइवे को खोद रहे है और साथ ही नक्सली तो मोदी सरकार है जो इन किसानों से 9 दौर की बात कर चुके हैं। काम. एटक नेता पवन शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को सीधे फैसला नहीं देकर केन्द्र सरकार को फटकार लगाई है जबकि सुप्रीम कोर्ट को सीधे किसान के पक्ष में आदेश देना चाहिए। मोदी देश को जाति धर्म के नाम पर लड़ाने के अलावा कुछ नहीं कर रहे है और भगत सिंह और गुरु नानक जी के अनुयाई किसानों को नक्सली बता रहे है। एड सरदार गुरुदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि ये तीनों बिल से सरकारी मण्डी, एमएसपी खतम हो जाएगी

तथा अड़ानी अंबानी जैसे बड़े व्यापारी जमा खोरी कर महंगाई बढ़ाकर किसानों को गुलाम बनाकर तांडव करेंगे। अतः ये आंदोलन हम भारतवासी का है सिर्फ पंजाब हरियाणा का ही नहीं है। सालिक राम यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई किसान भोजन और खेती बचाने के लिए है जो जारी रहेगा। अंबिका कौशिक ने कहा कि ये मनुवादी सरकार देश की खेती और किसानों को बर्बाद करने के लिए असंवैधानिक कानून लाई है। अजय राय ने कहा कि ये लड़ाई देश के 90% आम जनता के अस्तित्व की रक्षा की है जो भोजन करते है साथ ही ये लड़ाई लोकतंत्र और भारत की संविधान की रक्षा की है।
जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर उन्हें पुण्य स्मरण कर उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*
आज के धरना प्रदर्शन में एड राजदीप सिंह,अंबिका कौशिक, सालिक राम यादव, अजय रायसंजय साव, संध्या सूर्यवंशी, इन्द्र कुमार भोजवानी, मनीषा श्रीवास, माहीं सिंह, राम किशुन साहू, जगन्नाथ राव, मोहन साहू, पुष्पा साहू, कुशल साहू एवम् कल्पना शुक्ला सहित अनेक किसान और नागरिक जन उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page