बस्तर जिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम का दौरा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बस्तर, 8 जनवरी: भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान तथा क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य परिवार कल्याण की एक विशेषज्ञ टीम ने सीएचसी लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलर, उप स्वास्थ्य केंद्र बेलर और उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ाजी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल और उनके नेतृत्व

🔹 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएफएसजी): डॉ. मुकेश सोनी
🔹 सहायक निदेशक (एपिडेमियोलॉजी): डॉ. किरण स्वप्निल अखाड़े
🔹 चिकित्सा अधिकारी: डॉ. श्वेता साहू
🔹 तकनीकी सहायक: के.एन.एम. बी. राव

स्वास्थ्य कार्यक्रमों का मूल्यांकन

इस दौरान टीम द्वारा एनएलपी (कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम), एनसीडी (गैर-संक्रामक रोग), टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों का तकनीकी पर्यवेक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, संस्थागत प्रसव, मलेरिया नियंत्रण, कुष्ठ रोग प्रबंधन और परिवार कल्याण कार्यक्रमों की स्थिति की समीक्षा की।

हितग्राहियों से संवाद

🔸 टीम ने विभिन्न गांवों में जाकर स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से मुलाकात की।
🔸 मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुखार पीड़ितों की संख्या और उपचार की जानकारी ली गई।
🔸 नेत्र रोगियों की संख्या और इलाज की स्थिति पर विस्तृत पूछताछ की गई।
🔸 परिवार कल्याण योजनाओं के तहत आईयूसीडी, माला-एन और सीसी यूजर्स का डेटा संकलित किया गया।

स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

पीएचसी बेलर, एसएचसी बेलर और एसएचसी बड़ाजी के निरीक्षण के बाद, सीएचसी लोहंडीगुड़ा का दौरा किया गया।
🔹 ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण निगम ने आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई।
🔹 स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी संस्थाओं से संबंधित रिपोर्ट सौंपी।

उल्लेखनीय उपस्थिति

📌 सीएचसी लोहंडीगुड़ा: सत्येंद्र मंडल, सुपरवाइजर संजय जोशी
📌 पीएचसी बेलर: प्रभारी विवेक मूर्ति, पुष्प लता ठाकुर, भोलाराम बेलर
📌 एसएचसी बड़ाजी: जगत राम भारद्वाज, उत्तम, कौशल्या धुर्वे, किरण

मीडिया रिपोर्ट

इस निरीक्षण और मूल्यांकन दौरे की जानकारी मीडिया प्रभारी शकील खान द्वारा दी गई।

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्रीय टीम की समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

 

Share This Article