बाबा गुरु घासीदास जयंती पर ग्राम नगझर में भव्य तीन दिवसीय आयोजन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सक्ती, 8 जनवरी: जिले के ग्राम पंचायत नगझर में 10 जनवरी 2025 से संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

🔹 प्रथम दिवस (10 जनवरी): मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव
🔹 द्वितीय दिवस (11 जनवरी): मुख्य अतिथि रामिन तोरेंद्र सोनवाने
🔹 समापन दिवस (12 जनवरी): मुख्य अतिथि जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े

विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम

आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवसागर मधुकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह भव्य आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर क्षेत्र के सम्माननीय जनों, श्रद्धालुओं और कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान गायन-वादन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा, जिसमें भाग लेने वाले कलाकारों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस उत्सव में सभी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

 

Share this Article