प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे विकसित भारत का विजन
रायपुर – राष्ट्रीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 75 युवा प्रतिभागी शामिल होंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने के साथ छत्तीसगढ़ को भी अग्रणी राज्य बनाना है।
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर आयोजित इस महोत्सव में राज्य के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 11 और 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष छत्तीसगढ़ के युवा विकसित भारत के संकल्प को प्रस्तुत करेंगे।
युवाओं को मिला राष्ट्रीय मंच
छत्तीसगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 80 हजार से अधिक युवाओं को मंच उपलब्ध कराया गया। राज्य में ऑनलाइन क्विज, निबंध लेखन और स्टेट चैम्पियनशिप के माध्यम से 75 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने युवाओं से शानदार प्रदर्शन की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में ऐसा जौहर दिखाएं कि हर किसी की जुबान पर “छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया” हो। वहीं, खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यह युवा शक्ति का उत्सव है और इससे प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
स्टेट चैम्पियनशिप के तहत लोकगीत, लोकनृत्य, कविता, चित्रकला, साइंस मेला और वक्तृत्व कला जैसी विधाओं से 30 प्रतिभागियों का चयन हुआ। चयनित युवाओं को “Sending Off” समारोह में सम्मानित कर नई दिल्ली रवाना किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायकगण, खेल विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता, संचालक तनुजा सलाम समेत कई अधिकारी और युवा उपस्थित रहे।