जिला पंचायत क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लेने एवं नया साल के बधाई देने शिवनाथ नदी के किनारे ग्राम हरदी पहुंच कर सभी कार्य कर्ता को फूल माला व मिठाई खिलाकर बधाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख

आज दिनांक 10/01/2021को राजमहंत राजेश्वर भार्गव ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लेने एवं नया साल के बधाई देने शिवनाथ नदी के किनारे ग्राम हरदी पहुंच कर सभी कार्य कर्ता को फूल माला व मिठाई खिलाकर बधाई दी

जिसमें प्रमुख रूप से फिरतू राम साहू गुहलेत राम घासीराम कौशलजगत आजूराम बाबूलाल कन्हैया गुलाब धनवा रामायण धरमु मनबोध साधुराम चैतराम सियाराम पितराम रोहित श्रीमति मानकीश्रीवास संतराम गोड़ रघुनाथ उमाशंकर मोहितराम रामचंद हेमकुमार प्रभुलाल धिरीज नारायण छबीलाल अमृतलाल हेतराम गिरधर फागराम कन्हीयादव पंचराम बेदूराम अजोरसिंह दयालुराम दौवाराम रामकुमार धनकुमार लालसिंग अवधराम पलटू नन्हूराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें

Share This Article