सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख
मस्तूरी । तहसील कार्यालय मस्तूरी में दलालों की चाँदी है । अधिकारियों के साथ उन्हीं की चलती है । पक्षकारों को गारंटी देकर सौदा करते हैं परिणाम ये है कि यहाँ आजकल बिना लेनदेन के कोई काम नहीं हो
रहा है । नियम कानून से लड़ने वाले अधिकांश वकीलों के पास कोई काम नहीं है । दलाल बिना किसी वकील के मामला पेश करते हैं और निराकरण भी करा लेते हैं
गरीब किसानों के लिए यहाँ न्याय दुर्लभ हो गया है । तहसील अधिवक्ता संघ मस्तूरी ने तहसील कार्यालय परिसर में व्याप्त विसंगतियों से अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया है किंतु कोई उपचारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है । इसके बाद जिलाध्यक्ष महोदय से मिलकर परेशानियों के निवारण की प्रार्थना की जाएगी ।
आश्चर्य है कि तहसील कार्यालय की विसंगतियों पर
Editor In Chief