धमतरी : गंगरेल बांध मोह लेती है पर्यटकों का मन”
समुद्र में एडवेंचर जैसा मजा

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

धमतरी” छत्तीसगढ़ राज्य के बड़े बांधों में से धमतरी जिले के गंगरेल में महानदी पर बने रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध की खूबसूरती सभी को लुभाती है। इसी वजह से लाखों लोग यहां आते हैं। महानदी अत्यंत विशाल नदी है, जिसका उद्गम धमतरी जिले के सिहावा पर्वत से होता है और यह नदी अपने उद्गम के बाद उत्तर-पूर्व दिशा में प्रवाहित होती है। इस नदी पर बड़े-बड़े बांधों का निर्माण किया गया है, जिनमें से प्रमुख हैं रुद्री बांध, गंगरेल या रविशंकर बांध और उड़ीसा में निर्मित हीराकुंड बांध छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध गंगरेल या रविशंकर बांध इसी नदी पर निर्मित है।

यहां दर्शनीय स्थल मां अंगारमोती मंदिर के अलावा बोटिंग, मिनी गोवा, रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित गार्डन पर्यटकों का मन अपनी ओर मोह लेती है। गंगरेल डैम पर खूबसूरत हट बने हुए हैं, जाहं से बांध के पास रहने और 24 घंटे उसे निहारने का आनंद भी उठाया जा सकता है। ग्राम छाती की डिगेश्वरी साहू बताती हैं कि वे अपने परिवार के साथ गंगरेल घूमने आती रहतीं हैं। यहां का शांत वातावरण, अंगारमोती का दर्शन कर उन्हें काफी अच्छा लगता है। इसके साथ ही बोटिंग, आकर्षक गार्डन और नदी को देख मन प्रफुल्लित होने लगता है।

वहीं महासमुंद जिले से गंगरेल पहुंची कुमारी मोना साहू और उनके साथियों ने गंगरेल के मनोरम वातावरण, बोटिंग, विशाल नदी और अंगारमोती मां के मंदिर की काफी प्रशंसा की।

महानदी का उद्गम स्थल

धमतरी से लगभग 70 किलोमीटर दूर सिहावा पर्वतों के बीच में त्रेतायुग के प्रसिद्ध ऋषि श्रृंगी का आश्रम बना हुआ है. इस आश्रम के पास ही एक पवित्र जल कुंड बना है, जिसे छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी महानदी का जन्म स्थल भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि महर्षि श्रृंगी का आश्रम तांत्रिक पूजा का एक महत्वपूर्ण स्थल हुआ करता था।


कुंभज ऋषि आश्रम

कुंभज ऋषि आश्रम धमतरी का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. यहां पर पर्यटक कुंभज ऋषि की गुफा देख सकते हैं. स्थानीय लोगों की ऐसी मान्यता है कि अपने वनवास के दौरान भगवान श्री राम यहां कुछ समय के लिए रुके थे. इन गुफाओं में पर्यटकों को कई देवी-देवताओं की सुंदर मूर्तियां के दर्शन होते हैं।

ऐसे पहुंचें धमतरी

धमतरी को निहारने के लिए मानसून का मौसम सबसे सुहावना मौसम रहता है. राजधानी रायपुर के नजदीक होने के चलते धमतरी आने के लिए हवाई, सड़क और रेल की सुविधाएं मौजदू हैं. धमतरी के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भी रायपुर का विवेकानंद एयरपोर्ट है. वहीं ट्रेन से आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन भी रायपुर है, जो देश के लगभग सभी छोटे-बड़े शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है. वहीं सड़क मार्ग से भी देश के किसी शहर से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Share This Article