बेरहमी से की थी लेडी डॉक्टर की हत्या, CID की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर: जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पूजा चौरसिया की संदिग्ध मौत की गुत्थी 17 हफ्तों बाद सुलझ गई है। CID की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। जांच रिपोर्ट में जिम ट्रेनर सूरज पांडेय के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई है।

CID की जांच से सामने आया सच

CID की 580 पेज की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सूरज पांडेय ने पहले डॉक्टर पूजा के साथ दुष्कर्म किया, फिर गले में स्कार्फ का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। यह मामला शुरू से ही संदिग्ध था, लेकिन स्थानीय पुलिस की कमजोर जांच के कारण इसे आत्महत्या करार दे दिया गया था।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर सवाल

मामले की शुरुआती जांच करने वाले तत्कालीन थाना प्रभारी भारती मरकाम और प्रशिक्षु आईपीएस उमेश गुप्ता की भूमिका को लेकर CID ने कोई टिप्पणी नहीं की है, जबकि रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने एसपी और आईजी को भी गुमराह किया था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद CID जांच हुई, तब जाकर हत्या की पुष्टि हुई।

गहराई से की गई जांच, साक्ष्यों की अनदेखी उजागर

CID ने इस मामले में 50 लोगों के बयान दर्ज किए, आरोपी और मृतका के पति अनिकेत कौशिक के ब्लड सैंपल व डीएनए जांच कराई, कॉल डिटेल और फिंगरप्रिंट की गहन पड़ताल की। CID जांच में उन साक्ष्यों को भी शामिल किया गया, जिन्हें सिरगिट्टी पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया था। रिपोर्ट में ही कॉल डिटेल्स ही 380 पेज की हैं, जो पूरे घटनाक्रम को उजागर करती हैं।

अब देखना होगा कि इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है और आरोपी को कब तक सजा मिलती है।

Share This Article