बिलासपुर सवितर्क न्यूज कमल दुसेजा
स्वयं सेवी संस्था मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति में शा.प्राथमिक शाला चुचुहिया पारा COVID 19 रिलीफ मटेरियल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया इसमे 15 छेत्रो से चयनित 1000 बच्चो को कक्षा अनुसार 8वीं से 12वीं तक सभी विषयों के परीक्षा बोध सहित अन्य किताबो का वितरण किया गया
इसके आलवा संस्था में स्वेटर, मास्क, थैला व किशोरी बालिकाओ को सेनेटरी पैड भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि BEO. वेदी जी थे CAC. योगेश पांडेय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था प्रमुख– सन्तोषी वर्मा संकुल समन्यक –नागेश शुक्ला पार्षद – अब्दुल इब्राहिम एस एम सी सदस्य मिंज सर, सुनिता, बबिता गेंदले, शांता सोनी, गायत्री नेताम। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेदी जी ने
COVID 19 के दौरान हो रहे ऑनलाईन पढ़ाई के लिए बच्चो को प्रेरित किया एवं बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए जर्जर स्कूल एवम भवनों के पुनःनिर्माण की एवं CCTV कैमरा देने की बात कही जिसे प्रसाद ने यथा सम्भव पूरी करने का आस्वाशन दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ
जिसमे स्कूली बच्चो ने गीत, संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंच संचालन शिवंम मिश्रा ने किया एवं आभार प्रदर्शन स्वाति गुप्ता ने किया। मुख्य रूप से संस्था की कार्यकर्ता हीरा दुबे, सुनीता दास, प्रांससिसक एक्का, दीपिका ठाकुर,अमन कोशले, सोनिया, हनी गुप्ता, चुचुहिया पारा मिडिल स्कूल गर्नेश नगर के प्रधान पाठक, महिला समूह के अध्यक्ष मितानिन, किशोरी क्लब बाल क्लब के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Editor In Chief