छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित ग्रीन पेट्रो नाम की कंपनी में बड़ा हादसा हुआ है।
यहां फैक्टरी के ऑयल टैंक में तेज धमाका हो गया। धमाके के साथ करीब 100 फीट तक आग की लपटें उठी।
आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, 100 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. कहा जा रहा है कि आग लगने की वजह से लिक्विड ऑयल स्टोरेज के 4 बड़े टैंक्स में जोरदार धमाका हुआ है. फैक्ट्री में कुल 5 टैंक थे, लेकिन हादसे के बाद अब 1 ही बचा है.
आग के ज्यादा फैलने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है.
Editor In Chief