माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर समाज के लोगों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की – परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष श्री पवन देवांगन
बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कल 7 जनवरी को
मुंगेली – देवांगन समाज की ईस्ट देवी मां परमेश्वरी आज से विराजमान हो गई है।
माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर समाज के लोगों की खुशहाली की कामना करते हुए माता परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष श्री पवन देवांगन ने माता परमेश्वरी महोत्सव (पर्व) की अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी
। उन्होंने बताया कि माता परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिन सुबह 9 बजे से कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा, राजेन्द्र वार्ड, देवांगन मोहल्ला मुंगेली से निकलकर परमेश्वरी चौक , पडाव चौक होते हुए पानी टँकी पंडरिया रोड स्थित माॅ (परमेश्वरी) अंगारमोती मंदिर दर्शन कर काली मंदिर खर्रीपारा, बायपास रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा पहुॅची। तत्पश्चात माता परमेश्वरी स्थापना, घट स्थापना किया गया। आज दोपहर कथा प्रवचन किया जाएगा
तथा शाम 07 बजे माता परमेश्वरी की आरती एवं रात 9 बजे माता की सेवा गीत होगी। 07 तारिख को सुबह माता रानी की पूजा अर्चना कर बच्चों के द्वारा रंगोली व महेंदी प्रतियोगिता रखा गया है । दोपहर 03 बजे से माता रानी की कथा प्रवचन होगी । शाम 07 बजे माता परमेश्वरी की आरती पूजा कर बच्चों के द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।
समिति के अध्यक्ष श्री पवन देवांगन ने कहा कि समाज की जो व्यक्ति डांस में भाग लेने के लिए इछुक है वे कार्यक्रम स्थल में अपना नाम दर्ज कराने आग्रह किया है
। इस अवसर पर पल्ला देवांगन , बलराम देवांगन, भुरू देवांगन, नानू देवांगन, गोलू देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूब भोलू देवांगन,
देवेश देवांगन, नरेश देवांगन, पप्पू देवांगन, दुर्गेश देवांगन, रवि देवांगन सहित समाज के युवा मौजूद थे।
Editor In Chief