जगदलपुर,सवितर्क न्यूज
केबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी अवतरण दिवस के अवसर पर समर्थकों ने ठंड राहत सामाग्री कम्बल फल वितरण एंव शिवानंद आश्रम पर बच्चों के साथ केक काटकर बनाया जन्मदिन
समर्थकों ने कम्बल बात व फल वितरण कर एंव शिवानंद आश्रम में केक काटकर बनाया मंत्री कवासी लखमा का जन्मदिन
छत्तीसगढ़ राज्य के लोकप्रिय केबीनेट मंत्री कवासी लखमा का जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों ने माँ दन्तेश्वरी देवी मंदिर पर उनकी लंबी उम्र के लिये प्राथना कर मंदिर के बाहर बैठे लोगों को ठंड राहत सामग्री कम्बल व फल वितरण किया गया एंव धरमपुरा स्थित शिवानंद आश्रम पर बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया व कम्बल फल वितरण किया गया इस दौरान अल्ताफ उल्ला खान,अजय बिसाई, छोटू ध्रुव,राकेश चौधरी, पार्षद कमलेश पाठक,पार्षद नेहा ध्रुव, पार्षद ललित राव,पार्षद लता निषाद,रोशन राज,मोनू साहू,बलदेव नाग,इमरान खान अन्य उपस्थित थे
Editor In Chief