शिक्षा मंत्री ने बताई शराब की उपयोगिता और बहुत कुछ, मच पर बवाल, पूरी खबर एक क्लिक में

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

https://secureservercdn.net/198.71.233.128/4kx.f2f.myftpupload.com/wp-content/uploads/2022/09/VID-20220901-WA0095-2.mp4?time=1662019434

शिक्षा मंत्री ने बताई शराब की उपयोगिता और बहुत कुछ, मच पर बवाल, पूरी खबर एक क्लिक में
छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वायरल हो रहे इस वीडियो में मंत्री शराब की उपयोगिता का जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं.यही नहीं उन्होंने खराब और जर्जर सड़कों से दुर्घटनाओं में गिरावट आने की बात भी कही है.दरअसल प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मंगलवार को बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में पुलिस विभाग के नशा मुक्ति अभियान में शामिल हुए.यहां उन्होंने नशा पर बहुत कुछ कहा.जिसमें शराब की उपयोगिता पर दिया उनका बयान वायरल हो गया.वहीं.वही जब मीडिया ने उनसे क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर सवाल पूछे..तो उन्होंने अलग ही अंदाज में अपनी बात रखी.

खराब सड़कों को लेकर भी द‍िया बेतुका बयान वहीं पत्रकारों द्वारा जब जर्जर हो चुके अम्बिकापुर-बनारस मार्ग को लेकर सवाल किये गए तो मंत्री टेकाम ने अलग अंदाज में अपनी बात रखी. स्कूली शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि सड़कें खराब हैं, इसलिए तो सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी आई है. अच्छी सड़कों में दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं और खराब सड़कों में दुर्घटनाएं कम होती हैं.

Share This Article