गांव के नजदीक मिले तेंदुआ के दो शावक… मादा तेंदुआ का नहीं चला पता… रायपुर के जंगल सफारी भेजे गए दोनों…!
बस्तर संभाग के बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने तेंदुआ के दो शावक बरामद किए हैं, यह दोनों ही शावक गांव और जंगल के रास्ते के बीच छोटी गुफा में मौजूद थे ऐसा लगता है कि मादा तेंदुआ ने इन्हें यहां छोड़ रखा था जिसे बाद में वह दोबारा बरामद नहीं कर पाई।
वन विभाग ने करीब सप्ताह भर तक इस बात की कोशिश की कि इन बच्चों को मादा तेंदुआ तक वापस पहुंचाया जा सके, लेकिन मादा तेंदुआ बच्चों को लेने वापस उस जगह पर नहीं पहुंची। जंगली जानवरों और कुत्तों का शिकार होने से बचाने के लिए इन दोनों ही शावकों को रायपुर जंगल सफारी भेजा गया है, दोनों शावकों की उम्र 8 से 10 दिन बताई जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से इंद्रावती टाइगर रिजर्व में लगातार वन्यजीवों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, विभाग ने अंदरूनी इलाकों तक पहुंच कर वन्य पशुओं की गणना की कोशिश भी जारी रखी है। यहां अक्सर तेंदुए उन इलाकों में बहुतायत में पाए जाते हैं जहां बाघ की मौजूदगी नहीं होती ऐसे में इंद्रावती टाइगर प्रोजेक्ट एरिया में गांव के नजदीक ज्यादातर तेंदुए की उपस्थिति देखी गई है। बताया जा रहा है कि टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के इस इलाके में तकरीबन दो दर्जन तेंदुए मौजूद हैं।
Editor In Chief