एम्स भुवनेश्वर में बुजुर्ग मरीज ने की आत्महत्या।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
माना जा रहा है कि यह घटना आधी रात के करीब हुई होगी, लेकिन सही समय और कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वार्ड में करीब 30 मरीज और 10 अस्पताल कर्मी मौजूद थे, फिर भी किसी को इस घटना का पता नहीं चल पाया। यह बात अस्पताल की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की बेटी, वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं खंडगिरी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे यह घटना हुई, जब मरीज के आसपास कोई नहीं था। मृतक की बेटी की लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। इस मामले में AIIMS भुवनेश्वर प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई और वजह छिपी हो सकती है।
Editor In Chief