19 दिसंबर से शुरू होगी रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा: सांसद चिंतामणि महाराज ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, पहली फ्लाइट में होंगे शामिल
अंबिकापुर से रायपुर के बीच बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू और उड्डयन सचिव वी. वुअलनाम से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की। सांसद ने दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट की हवाई सेवा में आ रही बाधाओं को दूर करने का आग्रह किया, जिसके बाद सेवा शुरू करने की सहमति बनी।
एयरपोर्ट कोड की वजह से हुई देरी
सांसद चिंतामणि महाराज ने बताया कि दरिमा एयरपोर्ट को IATA कोड अलॉट न होने के कारण सेवा में देरी हो रही थी। उन्होंने इस समस्या को जल्द हल करने का निवेदन किया और कहा कि इसके लिए अतिरिक्त व्यय की आवश्यकता होने पर वे अपने वेतन से राशि प्रदान करेंगे।
19 सीटर विमान से होगी शुरुआत
रायपुर-अंबिकापुर-रायपुर रूट के लिए फ्लाई बिग को उड़ान 4.2 योजना के तहत रूट आवंटित किया गया है। फ्लाई बिग 19 सीटर विमान का संचालन करेगी। वहीं, एलायंस एयर भी 72 सीटर विमान से ट्रायल रन पूरा कर चुकी है और रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।
एयरपोर्ट का लाइसेंस और उद्घाटन
दरिमा एयरपोर्ट को डीजीसीए ने लोकसभा चुनाव से पहले लाइसेंस जारी किया था। 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन किया था। एयरपोर्ट पूरी तरह 72 सीटर विमानों के संचालन के लिए तैयार है।
पहली फ्लाइट में शामिल होंगे सांसद
सांसद चिंतामणि महाराज ने घोषणा की कि वे रायपुर से अंबिकापुर की पहली फ्लाइट में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह सेवा क्षेत्र के विकास और आवागमन को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
विस्तार की उम्मीद
शासन स्तर पर रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी और अन्य रूटों के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इन सेवाओं को विस्तार देने की उम्मीद है।
Editor In Chief