जमीन को दो बार बेचकर 10 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार, ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा”

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर: एक ही जमीन को दो बार बेचने का मामला, आरोपी भिलाई से गिरफ्तार

बिलासपुर में एक ही जमीन को दो बार बेचने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी एनोश प्रकाश (37 वर्ष) को भिलाई से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल नंबर बदल लिया था, लेकिन साइबर सेल की मदद से उसका लोकेशन भिलाई में पाया गया, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

घटना 2015 की है, जब आरोपी ने राजेंद्र साहू से 10 लाख रुपये लेकर ग्रीन पार्क सिटी जरहाभाठा के खसरा नंबर 1078/12क में स्थित 2205 वर्ग फीट जमीन का सौदा किया था। जमीन की रजिस्ट्री, डायवर्सन और नामांतरण के बाद जब राजेंद्र साहू ने कब्जा लेने के लिए वहां जाना चाहा, तो पता चला कि उक्त जमीन पहले ही पवन तिवारी और गगन तिवारी को बेची जा चुकी थी। इसके बाद राजेंद्र साहू ने धोखाधड़ी की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी ने एफआईआर होने के बाद खुद को छिपाने के लिए अपना मोबाइल बदल दिया था, लेकिन साइबर सेल की मदद से उसका ठिकाना भिलाई में पाया गया। पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page