प्रयागराज महाकुंभ: विरोध के बाद सारनाथ एक्सप्रेस 17 दिसंबर से बहाल
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान कोहरे का हवाला देते हुए सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक रद्द करने का रेलवे प्रशासन का निर्णय आखिरकार वापस लेना पड़ा। अब रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर 17 दिसंबर 2024 से सारनाथ एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाने का ऐलान किया है।
फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध
रेलवे के इस निर्णय का छात्रों, युवाओं और नागरिक संगठनों ने कड़ा विरोध किया। छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव ने इसे छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाले 3 लाख से अधिक यात्रियों के अधिकारों पर चोट बताया। उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा बाधित करने और जनता से रेल सुविधा छीनने का आरोप लगाया। विरोध के कारण रेलवे प्रशासन को अपना निर्णय बदलने पर मजबूर होना पड़ा।
स्पेशल ट्रेनें भी चल रहीं
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा देने के लिए तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें रायगढ़, बिलासपुर, और दुर्ग से संचालित हो रही हैं।
बहाल होगी सारनाथ एक्सप्रेस
दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को पहले कोहरे की आशंका के कारण रद्द किया गया था। हालांकि, अब प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की जरूरतों को देखते हुए इसे 17 दिसंबर से नियमित रूप से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे प्रशासन के इस कदम से महाकुंभ के लिए यात्रा कर रहे लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।