अंबिकापुर: युवती ने स्कूटी में लगाई आग, एक पूरी तरह जली, दूसरी क्षतिग्रस्त, घटना CCTV में कैद
अंबिकापुर के चांदनी चौक के पास घर के बाहर खड़ी दो स्कूटी में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवती ने आग लगा दी। घटना के दौरान एक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई, जबकि दूसरी स्कूटी भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
स्कूटी में आग लगाकर फरार हुई युवती
चांदनी चौक में स्थित एसके सेनेटरी नामक दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगने की सूचना सुबह दुकान संचालक कलीम अंसारी को मिली। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो सुबह करीब 5 बजे एक युवती स्कूटी को जलाते हुए नजर आई। युवती ने पहले स्कूटी को पास खड़ी दूसरी स्कूटी से अलग किया और फिर आग लगा दी।
पीड़ित युवती और दुकान संचालक ने दी जानकारी
जली हुई स्कूटी अनु शर्मा नामक युवती की थी, जो एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करती है। अनु शर्मा ने बताया कि उसने बीती रात अपनी स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी की थी। युवती ने आशंका जताई कि यह घटना रंजिश के कारण हो सकती है, लेकिन उसने यह भी कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
दुकान संचालक कलीम अंसारी ने कहा कि उनकी दुकान के सामने लोग अक्सर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। उन्होंने इस घटना को रंजिश का परिणाम बताया।
आरोपी की पहचान नहीं हो पाई
सीसीटीवी फुटेज में युवती गर्म कपड़ों में और चेहरे को स्कार्फ से ढके हुए नजर आ रही है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज की गई है और आग लगाने वाली युवती की तलाश जारी है।
आगजनी से हुआ नुकसान
इस घटना में अनु शर्मा की स्कूटी पूरी तरह जल गई, जबकि पास खड़ी दूसरी स्कूटी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस इस मामले को रंजिश या अन्य कारणों से जोड़कर जांच कर रही है।
Editor In Chief