CG Crime: संपत्ति विवाद में पति द्वारा पत्नी की खबर तो आपने सुनी होगी मगर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक अजब मामला
सूरजपुर। CG Crime: संपत्ति विवाद में पति द्वारा पत्नी की खबर तो आपने सुनी होगी मगर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक अजब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने जमीन विवाद को लेकर अपने पति को बंधक बना लिया। 10 दिनों तक उसके साथ मारपीट की गई, उसके हाथ- पैर तोड़ दिए और उसके गले को एसिड से जला दिया गया। जिसके बाद वह किसी तरह से भाग निकला और अस्पताल में भर्ती है।
CG Crime: पीड़ित शंख लाल अगरिया ने बताया कि, उसकी पत्नी ने बीते 1 दिसंबर से बंधक बनाकर उसके पुराने घर में रखा गया था। उसकी पहली पत्नी, बहन और दामाद के साथ अन्य लोगों ने मिलकर उसे बंधक बनाकर रखा था। जहां हथौडी और हेंडहुक से उसके हाथ और पैर तोड़ दिए। यहां तक की उसके उपर एसिड भी डाल दिया था। उसे जिन्दा रखने के लिए रोज एक इंजेक्शन दिया जाता था।
CG Crime: पीड़ित ने बताया कि, वह अपने पिता का एक ही बेटा है, उसने अपने पिता के क्रियाकर्म के लिए जमीन गिरवी रखा था। इस बात से नाराज होकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद किसी तरह से वह उनके बंधन से भाग निकला और जिला हास्पिटल में भर्ती है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है। लेकिन डॉक्टरों ने इसकी पुलिस को सूचना दे दी।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786