हसदेव एक्सप्रेस में युवक की संदिग्ध मौत: रायपुर स्टेशन पर जनरल डिब्बे में फांसी पर लटका मिला, नागपुर से था ताल्लुक

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुरः हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रायपुर स्टेशन पर जनरल डिब्बे में स्कार्फ के सहारे युवक की लटकती लाश मिली। मृतक की पहचान यश रोशन ननहेत (निवासी नागपुर) के रूप में हुई है।

जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत ने जानकारी दी कि घटना की सूचना पुलिस को सुबह करीब सवा 5 बजे मिली। युवक ने स्कार्फ का फंदा बनाकर दो सीटों के बीच की खाली जगह में झूलकर आत्महत्या की। मृतक प्राइवेट नौकरी करता था।

पुलिस ने शव को मॉर्चुरी भिजवा दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page