टीका लगाने के बाद नवजात बच्चे की मौत: टीकाकरण के बाद आया था तेज बुखार, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

सूरजपुर में टीकाकरण के बाद नवजात की मौतसूरजपुर में टीकाकरण के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई। नवजात को शुक्रवार को टीका लगाया गया था, जिसके बाद उसे तेज बुखार आने लगा।

रविवार सुबह 6 बजे बच्चे की मौत हो गई। दंपती का यह पहला बच्चा था। परिवारजनों ने मामले में स्वास्थ्य अमले पर लापवाही का आरोप ल.जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम परसु, रामपुर निवासी धनेश के ढाई माह के पुत्र प्रियांशु को शुक्रवार को गांव में टीका लगाया गया था।

प्रियांशु की माता शीतल ने बताया कि मितानिन ने उसे बताया कि बच्चों को टीका लगाया जाएगा। बच्चे को टीका लगाने के बाद उसे पीने के लिए सीरप दिया गया था। बच्चे को बुखार आने पर सीरप पिलाने कहा गया था।परिजनों ने स्वास्थ्य अमले पर लगाया लापरवाही का आरोप नहीं उतरा बुखार, हो गई मौत बच्चे की मां शीतल ने बताया कि टीका लगने के कुछ घंटे बाद से प्रियांशु को तेज बुखार आया।

बच्चे को सीरप देने के बाद भी बुखार नहीं उतरा तो उसने मितानिन से संपर्क कर बुखार नहीं उतरने की जानकारी दी। मितानिन ने सीरप देने के संबंध में पूछा एवं ठंडा पानी से सिंकाई करने के लिए कहा।शीतल ने बताया कि बच्चे का बुखार नहीं उतरा और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत रामानुजनगर थाने में भी की है

और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। CMHO बोले-जांच के बाद स्पष्ट होगा कारण सूरजपुर CMHO डा. कपिल पैकरा ने बताया कि बच्चे के मौत की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। गांव में शुक्रवार को मृत बच्चे के साथ अन्य बच्चों का टीकाकरण किया गया था। अन्य बच्चे स्वस्थ हैं।

अन्य बच्चों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।दो माह पूर्व सरगुजा में हुई थी मौत करीब दो माह पूर्व सरगुजा जिले के मैनपाट में टीकाकरण के बाद ढाई माह के बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे को टीका लगने के बाद तेज बुखार आया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चे के स्वांस नदी में दूध फंसने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी।

Share this Article

You cannot copy content of this page