बाईक की आमने-सामने से टक्कर: मेहमानी में आए युवक की मौत, दूसरा बाईक सवार घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भाई के घर मेहमानी में आया था युवक और सड़क दुर्घटना घटित हो गई

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के कूपाकानी में सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसमें दो बाईक का आमने सामने से भिडंत हो गया। इससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ओड़िसा के हिमगिर थाना क्षेत्र के ग्राम उस्ताली का रहने वाला सूरज झरिया 18 साल शनिवार को लैलूंगा के कूपाकानी निवासी अपने भाई लालधर विश्वकर्मा के यहां मेहमानी में आया था। शाम के समय अपने भाई की प्लेटिना बाईक को लेकर वह लैलूंगा कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में रूडूकेला के पास सामने से आ रही बाईक के चालक ने उसे लापरवही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।

खून से लथपथ हालत में बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई

खून से लथपथ हालत में बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई

खून से लथपथ हालत में मौत इससे उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची और खून से लथपथ हालत में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की यहां काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई और गांव के रूपधर सिदार ने उसके भाई को मामले की सूचना दी। वहीं दूसरा बाईक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को रायगढ़ रिफर किया घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टर ने मेडिकल काॅलेज रायगढ़ रिफर कर दिया। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच में जूटी है। बताया जा रहा है कि घायल युवक भी कूपाकानी का रहने वाला है।

Share This Article