छत्तीसगढ़ के धमतरी में सिटी कोतवाली के बगल में ही मौजूद मुख्य डाकघर में चोरी हो गई। शुक्रवार की रात चोरों ने डाकघर के पीछे, टॉयलेट की खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश किया, और तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6 लाख ज्यादा रुपए ले उड़े।
चोरों ने डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरों को ढंक दिया और उसका डीवीआर भी साथ ले गए। रात में डाकघर का चौकीदार भी अंदर ही मौजूद था, लेकिन वो सोता रह गया। उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी, न ही बाजू में कोतवाली पुलिस को कुछ पता चल पाया।पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद से सुराग ढूंढने की कोशिश में जुटी है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
डाकघर रायपुर संभाग के एडिशनल प्रवर अधीक्षक सुरजीत सरकार ने बताया कि डाकघर से सुबह जब पोस्ट ऑफिस खोला गया तब भी मामले की जानकारी नहीं लगी। स्वीपर आकर झाड़ू पोछा भी किया, जब कर्मचारी तिजोरी वाले रूप में काम करने के लिए गए तब जाकर चोरी का पता चला।तिजोरी में रखे 6 लाख 68 हजार से ज्यादा रुपए की चोरी हुई है। डीएसपी नेहा पवार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Editor In Chief