बलौदाबाजार के भाटापारा में भगवती इंडस्ट्रीज मिल के चौकीदार का शव मिला है। मैदान में शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। शव की पहचान देवरी निवासी राजेन्द्र वर्मा के तौर पर हुई, जो भगवती इंडस्ट्रीज में चौकीदारी का काम.मृतक के सिर में गहरे चोट के निशान पाए गए हैं,
जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।भाटापारा में मैदान में मिला चौकीदार का शव।भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं राजेन्द्र वर्मा का परिवार गांव में रहता है, उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
पुलिस के मुताबिक राजेन्द्र वर्मा के सिर पर चोट के स्पष्ट निशान हैं। हालांकि, हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मिल के कर्मचारियों से भी जानकारी ली जा रही है ।
Editor In Chief