6 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी से किया इनकार: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमी समेत परिवार के 4 सदस्य गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोंडागांव में 23 अक्टूबर 2024 को फरसगांव निवासी संजय साहू ने थाना पहुंचकर सूचना दी कि उसकी भतीजी (22 वर्ष) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर मर्ग कायम किया गया।

प्रारंभिक जांच में मृतका के प्रेमी युवराज साहू को आरोपी मानते हुए गिर.मृतका के आत्महत्या के मामले में युवराज साहू के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों पर भी आरोप लगे थे कि उन्होंने उसे प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाया।थाना फरसगांव पुलिस ने जांच में पाया कि युवराज साहू ने युवती को शादी का झांसा देकर पिछले छह सालों से संबंध बना रहा था। फिर शादी से इनकार कर दिया।

इसके साथ ही युवराज साहू के परिवार के सदस्य- भुनेश्वर साहू, पन्नू साहू, अनिता साहू और कामता उर्फ कांता साहू द्वारा धमकी देने और प्रताड़ित करने की भी पुष्टि हुई। इन सबके कारण मृतका आत्महत्या के लिए मजबूर हुई।पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर युवराज साहू के परिवार के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Share this Article