35 लाख का सामान हुआ बरामद, बाकी गहने गिरवी, पुलिस ने फायनेंस कंपनी को जारी किया नोटिस.राजधानी के आउटर इलाकों विधानसभा, सेजबहार, लभांडी, मुजगहन और मंदिरहसौद की कालोनियों के 50 से ज्यादा मकानों में चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया।
25 मकानों से चुराए गए 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा के जेवर नगदी का पता चल गया है। 35 लाख के जेवर तो बरामद भी कर लिए गए हैं। गैंग में शामिल 3 शातिर चोरों के अलावा 3 ज्वेलर्स और बिचौलियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आईजी अमरेश मिश्रा ने चोरों के इस बड़े गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि मार्च के बाद से अब तक ये गैंग लगातार चोरियां कर रहा था।
तीनों चोर सृजन शर्मा उर्फ स्वराज, उमेश उपाध्याय और सफीक मोहम्मद रायपुर के अलग-अलग इलाकों में किराये के मकान में रहते हैं।कोई फैक्ट्री में तो कोई किसी दुकान में गार्ड का काम करता था।
उसी दौरान तीनों की दोस्ती हुई। उनके साथ गैंग में सराफा कारोबारी बिलासपुर निवासी राजेश कुमार सोनी, भूषण कुमार देवांगन उरला और जय कुमार सोनी मुंगेली भी शामिल हैं। चोरों के जेवर इन्हीं के पास खपाए जाते थे।
हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविंदा, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, मेवालाल कश्यप, हेमंत कश्यप, कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू इसमें उनकी मदद करते थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Editor In Chief