जांजगीर-चांपा। मान्यता के लिए रेलवे में हो रहे चुनाव को लेकर के कर्मचारियों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है जिसमें सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से मजदूर कांग्रेस को अपना बहुमूल्य वोट देकर के भारी मतों से विजई बनाते हुए इकलौता मान्यता दिलाने हेतु कमर कस लिया है कर्मचारियों के हित पर मजदूर कांग्रेस ने पिछले 11 सालों से जो काम किया है जिस पर रेल कर्मचारियों ने भरोसा दिलाया एवं जबरदस्त उत्साह के साथ मजदूर कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल्वे में आगामी 5 वर्षों की मान्यता के लिए होने जा रहे यूनियन के चुनाव के लिए मतदान आज बुधवार 4 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है जो कि 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को भी होंगे। रेल्वे बोर्ड ने ट्रेनों में ड्यूटी करने वाले रनिंग स्टाफ को एक दिन का अतिरिक्त समय दिया है। इस बार 4, 5 तथा 6 दिसंबर को मतदान होना है। 4 और 5 दिसंबर को रनिंग स्टाफ समेत समस्त कर्मचारी मतदान करेंगे वहीं तीसरे दिन यानी 6 दिसंबर को मतदान करने का अधिकार सिर्फ और
सिर्फ रनिंग स्टाफ जिनमें लोको पायलट, सहायक लोगो पायलट, ट्रेन मैनेजर, टीटीई और एसी मेकेनिकल स्टाफ को ही होगा। आज से होने वाले यूनियन चुनाव में समस्त ट्रैकमेंनो ने मजदूर कांग्रेस को एक तरफा समर्थन देते हुए मजदूर कांग्रेस की जीत
सुनिश्चित कर दी है साथ ही सभी विभागों के लोगों ने मजदूर कांग्रेस को एक तरफा समर्थन दिया है। पूरे चुनाव के दौरान सभी कर्मचारियों ने मजदूर कांग्रेस के पक्ष में एक जुटता दिखाते हुए मजदूर कांग्रेस को समर्थन दिया एवं कर्मचारियों ने एक बात कही की मजदूर
कांग्रेस ही एक ऐसी संस्था है जो कि हमेशा कर्मचारियों के हित में निर्णय लेती है सभी के दुख सुख में मजदूर कांग्रेसी हमेशा से खड़े रही है इसलिए कर्मचारियों ने मजदूर कांग्रेस के ऊपर भरोसा दिखाया एवं एक बार पूरे समर्थन के साथ एक तरफा माहौल बनाकर के मजदूर
कांग्रेस को जिताने हेतु सभी विभाग के कर्मचारी एक दूसरे को अपील कर रहे हैं इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि एक बार पुनः मजदूर कांग्रेस पीतांबर लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में मान्यता में आ रही है जिससे कर्मचारियों में व्यापक हर्ष का माहौल है।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786