अग्निवीर सेना में भर्ती होने कचरा गाड़ी से आए अभ्यार्थी: रायगढ़ में VIDEO आया सामने, आयुक्त बोले- आने जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, कचरा गाड़ी से युवाओं को नहीं लाया गया

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

रात में युवा बस नहीं मिलने पर निगम की कचरा गाड़ी पर सवार होकर आए

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 4 दिसबंर से अग्निवीर सेना की भ्रर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके लिए एक दिन पहले रात से अभ्यार्थी रायगढ़ पहुंचने लगे। बीती रात में अभ्यार्थी भर्ती स्थल तक पहुंचे, लेकिन कुछ युवाओं का नगर निगम की कचरा गाड़ी पर सवार होकर भर्ती सवार

बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यार्थियों को भर्ती स्थल रायगढ़ स्टेडियम के बाहर कतार बद्ध तरीके से रोड पर बैठाया गया और प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अभ्यार्थियों को अंदर बुलाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान देखा गया कि कुछ अभ्यार्थी नगर निगम की कचरा गाड़ी में सवार होकर पहुंचे।

इसका विडियों भी सोशल मिडिया में वायरल होने लगा। साथ ही कुछ युवकों का कहना था कि रात में उन्हें पैदल चलकर स्टेडियम तक की दूरी को तय करना पड़ा। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि रात में खाने को लेकर भी अभ्यार्थी परेशान होते रहे और भूखे वहां तक पहुंचे थे। हांलाकि निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभ्यार्थियों के लिए कचरा गाड़ी नहीं भेजा गया।

रात के समय भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के कारण अभ्यार्थी पहुंचे

रात के समय भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के कारण अभ्यार्थी पहुंचे

कुछ लोगों को पैदल भी आना पड़ा भर्ती में शामिल होने आए आशुतोष जायसवाल ने बताया कि वे लोग जब अपने जिले से आए तो स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। ऐसे में उन्हें पैदल ही आगे बढ़ना पड़ा और रात में खाना भी उन्हें नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि वे लोग पैदल भर्ती स्थल तक पहुंचे, लेकिन कुछ लोगों को कचरा गाड़ी से लाया गया। जिसमें काफी संख्या में युवक शामिल थे। उनका कहना है कि सुविधा बेहतर ढंग से मिलना चाहिए।

नगर निगम के कचरा गाड़ी से उतरते हुए युवा

नगर निगम के कचरा गाड़ी से उतरते हुए युवा

कचरा गाड़ी से किसी को नहीं लाया जा रहा नगर निगम आयुक्त ब्रिजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। बच्चों के आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिसमें केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड, सारंगढ़ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में बसे आने जाने के लिए हैं जो फेरी के रूप में लगातार चल रही है। कोई अगर स्टेडियम जाना चाहता है या सामुदायिक भवन जाना चाहता है, तो उस रूट के माध्यम से जा सकते हैं। बसों की फेरी दिन भर चल रही है।

कल एक निगम की गाड़ी थी उसमें कुछ बच्चे चढ़ गए थे। हमारे द्वारा किसी को कचरा गाड़ी से नहीं लाया गया है। बच्चों की सुविधा के लिए हेल्फ डेस्क बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में बनावाया गया है। जनसहयोग से और जिला प्रशासन की मदद से खाने की भी व्यवस्था की जा रही है। कल 700 बच्चों को खाने और आवास की सुविधा दी गई।

पहले दिन 900 से अधिक अभ्यार्थी 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ में अग्निवीर की भर्ती होनी है। इसमें प्रदेश के 33 जिलों के तकरीबन 8556 युवा सम्मिलित होने पहुंचेंगे। पहले दिन जांजगीर चांपा जिला और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से 917 अभ्यर्थी सम्मिलित होने थे। इसी दौरान आने वाले दिनों में अलग अलग जिलों से अभ्यार्थी यहां आएंगे।

वित्तमंत्री ने फीता काटकर शुभांरभ किया प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने मंगलवार की रात को फीता काटकर भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने युवाओं से चर्चा भी की और युवाओं से अपील की कि वे इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में चयनित हों। इस दौरान उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के लिए न केवल देश सेवा का बड़ा अवसर है बल्कि जीवन में अनुशासन लाने का भी महत्वपूर्ण जरिया है।

Share This Article