ढाई साल की मासूम का कमाल VIDEO: मिडिल स्कूल लेवल के सवालों का जवाब दे रही बच्ची, सोशल मीडिया पर वायरल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गरियाबंद जिले के कुटेना आंगनवाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ने वाली ढाई साल की नन्हीं ट्विंकल निषाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में केंद्र की कार्यकर्ता रीना साहू ट्विंकल से जनरल नॉलेज के सवाल करते दिख रही हैं।

सवाल मिडिल स्कूल स्तर के है, फिर भी इसका जवाब मासूम बेबाकी से देती दिखाई दे रही है। यह वीडियो कार्यकर्ता रीना साहू ने बनाया है। केंद्र में कुल 30 बच्चे पढ़ने आते हैं, जिसमें 17 लड़के 17 और 13 लड़कियां हैं। बता दें कि ट्विंकल की माता हुलसी बाई और पिता आनंद किसान परिवार से हैं।बच्चों को पढ़ाती हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना साहू।कुटेना आंगनवाड़ी केंद्र।

Share This Article