पेड़ से लटकी मिली ग्रामीण की लाश : 3 दिनों से लापता था, धान काटने खेत गए किसानों ने देखा शव

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

फांसी के फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव।कोरबा में उरगा थाना क्षेत्र के नवलपुर नवापारा में गांव में ग्रामीण की लाश पेड़ पर लटकी मिली। खेत में फसल काटने पहुंचे ग्रामीणों की नजर जब उसपर पड़ी तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा।.ग्रामीण की पहचान 35 वर्षीय मोहन सिंह बिंझवार के रूप में की गई।

मृतक के परिजन सजन लाल ने बताया कि मनमोहन पिछले तीन दिनों से लापता था। उसकी खोजबीन आसपास गांव और रिश्तेदारों के घर की जा रही थी। मनमोहन ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया है यह समझ से परे हैं।जांच में जुटी पुलिस।मनमोहन खेती किसानी का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से घर पर गुमसुम रहता था। पूछे जाने पर वह कोई जवाब नहीं देता था।

घर में पत्नी अंजोरा बाई और एक 14 साल की बेटी है, जो कक्षा सातवीं में पढ़ती है।ग्रामीण अपने गृहग्राम चिचोली से नवलपुर नावपारा कैसे गया, यह जांच का विषय है। फिलहाल, उरगा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page