सेक्स रैकेट चलाने वालों से SI ने मांगे पैसे: बिलासपुर एसपी ने किया लाइन अटैच, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।बिलासपुर में सैक्स रैकेट चलाने वालों से पैसे की मांग करने वाले SI को एसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। मामला मोपका चौकी का है। इसके साथ ही उन्होंने कोटा टीआई को भी बदल दिया है।

मंगलवार की शाम जारी आदेश में एसपी ने 23 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर.बताया जा रहा है कि, सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी में पिछले महीने सैक्स रैकेट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसमें नेपाल, पश्चिम बंगाल की लड़कियां भी गिरफ्तार हुईं थी।

तब चौकी प्रभारी और एसआई रामनरेश यादव पर सैक्स रैकेट चलाने वालों से पैसे की मांग करने का आरोप लगा था।इसकी जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने उसे दफ्तर बुलाकर पूछताछ भी की थी। लेकिन, एसआई यादव ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस मामले में एक ऑडियो भी एसपी को दिया गया।

इससे नाराज एसपी ने एसआई रामनरेश यादव को मोपका चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।देखिए तबादला आदेशएसपी ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट।प्रशिक्षु डीएसपी राजधानी में करेंगे परेड, एसआई राज को बनाया कोटा टीआईकोटा थाने में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस पर परेड करेंगे। इसके लिए रिहर्सल शुरू होने वाला है।

लिहाजा, पुलिस मुख्यालय के आदेश पर उन्हें फिलहाल कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह एसआई राज सिंह को कोटा थाने का प्रभारी बनाया गया है।23 पुलिसकर्मियों का किया तबादला मंगलवार को एसपी रजनेश सिंह ने एसआई रामनरेश यादव को लाइन अटैच करने के साथ ही 23 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें तारबाहर थाने में पदस्थ एसआई संजीव ठाकुर को मोपका चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

सहायक निरीक्षक मनोज यादव को अजाक से यातायात थाने भेजा गया है।वहीं, पांच प्रधान आरक्षकों और 15 आरक्षकों का भी तबादला किया गया है। यातायात थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ध्रुव पांडेय को तारबाहर थाना भेजा गया है। महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान को तारबाहर से कोनी थाना भेजा गया है।

Share this Article