नया साइबर भवन : छत्तीसगढ़ पुलिस को आईआईटी- आईआईएम के छात्र करेंगे ट्रेंड, रिसर्च से साइबर ठगों को पकड़ने में आसानी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नवा रायपुर पुलिस मुख्यालय में साइबर यूनिट का अलग सेटअप होगा। कैंपस पर नया साइबर भवन बनाया गया है, जिसका सीएम विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बुधवार को उद्घाटन करेंगे। इस भवन में आईजी और एसपी रैंक के अधिकारी बैठेंगे। इसमें साइबर लैब से लेकर

थाने में लोग सीधे शिकायत दर्ज करा पाएंगे। उद्घाटन के साथ ही सीएम आईआईएस और आईआईटी भिलाई से अनुबंध भी करेंगे। दोनों संस्थान छत्तीसगढ़ पुलिस को साइबर क्राइम रोकने व उसके इन्वेस्टिगेशन में ट्रेनिंग देकर मदद करेंगे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आईआईएस और आईआईटी के छात्रों से पुलिस को बहुत मदद मिलेगी। नई तकनीक की जानकारी, रिसर्च और इन्वेस्टिगेशन में मदद मिलेगी। उसकी तुलना में पुलिस के पास एक्सपर्ट की कमी है। इंजीनियरिंग छात्र साइबर क्राइम से जुड़े पहलुओं के विशेषज्ञ हैं।

ठगी की 20 से ज्यादा शिकायतें 26 लाख से अधिक आबादी वाले रायपुर में हर दिन ऑनलाइन ठगी की 20 से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। लेकिन इनमें औसतन सिर्फ एक ही केस दर्ज होता है। बाकी मामलों को जांच पर रखा जाता है।

Share This Article