KVK कैंपस में मिली युवती की सड़ी-गली अर्धनग्न लाश: खोपड़ी धड़ से अलग, कपड़े झाड़ियों में पड़े मिले, हत्या करने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) कैंपस में एक युवती की अर्धनग्न सड़ी-गली लाश मिली है। उसकी खोपड़ी धड़ से अलग है। कपड़े झाड़ियों में पड़े मिले। वहीं हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, KVK कैंपस के ब्लॉक 3 के पास से शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि, इलाके के लोग लकड़ी लेने के लिए गए हुए थे। वहीं झाड़ियों के पास से बदबू आ रही थी। जब जाकर देखा तो लाश पड़ी मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जिस जगह शव पड़ा हुआ था वहां से कुछ ही दूरी पर खोपड़ी मिली है।

जिस जगह शव पड़ा हुआ था वहां से कुछ ही दूरी पर खोपड़ी मिली है।

पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शव

सुकमा थाना से जवान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। सुकमा थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने कहा कि, पुलिस हर पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।

कपड़े झाड़ियों में पड़े मिले।

कपड़े झाड़ियों में पड़े मिले।

अर्धनग्न लाश, खोपड़ी भी अलग

लाश अर्धनग्न हालत में मिली है। जिस जगह शव पड़ा हुआ था वहां से कुछ ही दूरी पर खोपड़ी मिली है। लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है। पुलिस की माने तो शव देख अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लाश करीब 10 दिन पुरानी है।

Share This Article