आदिवासी बाहुल्य जिले में बढ़ रही HIV मरीजों की संख्या: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 252 पॉजिटिव, नवंबर में मिले 8 नए पेशेंट

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

आदिवासी बाहुल्य जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में एड्स (HIV) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 252 तक पहुंच गई है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते नवंबर माह में ही 8 नए HIV पॉजिटिव मरीज मि.इनमें जनरल मरीजों के अलावा ऐसे कम उम्र के युवा भी शामिल हैं, जो इंजेक्शन के माध्यम से नशा करते हैं।

GPM में बढ़ रहे HIV के मरीज।बता दें कि HIV दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक बिमारी है। बीते दिन अंतरराष्ट्रीय विश्व एड्स दिवस भी मनाया गया था, जिसमें एड्स से बचने के उपायों पर चर्चा की गई।

जैसे असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून का इस्तेमाल आदि के विषय में जानकारी जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा कार्यक्रम के जरिए लोगों को उपलब्ध कराई गई थी।ICTC काउंसलर अजरा खान ने बताया कि जो युवा नशे के लिए इंजेक्शन वाली दवाएं लेते हैं, वह एक ही इंजेक्शन को आपस में साझा कर बार-बार इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे ग्रुप में दो, चार या उससे ज्यादा युवक शामिल हो सकते हैं।कोई युवक अगर एक संक्रमित के साथ नशा कर दूसरे ग्रुप में जाता है और वहां उनके साथ उसी सिरिंज या सुई का इस्तेमाल नशा करता है तो ऐसे में संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में अगर कोई शादीशुदा है तो फिर वह अपनी पत्नी को संक्रमित कर देता है और अगर वह गर्भवती है तो फिर यह संक्रमण उसके बच्चे तक भी पहुंच जाता है।

Share This Article