सतनामी समाज धमतरी द्वारा 30 नवंबर को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न विधाओं में समाज का नाम रोशन करने वाले विभूतियों का सम्मान मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब ने श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर किया। उन्होंने कहा कि धमतरी जिला का सामाजिक संगठन अद्भुत है। धमतरी जिला प्रदेश की संगठन में अहम किरदार निभा रहा है।
इस एकता को बनाए रखें और समाज की हित में काम करें। धमतरी जिला लगातार समाज को सुदृढ़ करने काम कर रहा है। जिले से पूरा प्रदेश प्रेरित हो रहा है।उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा अधिकारी, नेता, मंत्री बन जाए, पर समाज से बड़े नहीं हो सकते।समाज में रहकर ही सर्वांगीण विकास संभव है।
समाज में जन्म लिया है, तो समाज के प्रति कुछ कर्तव्य भी है। धमतरी जिले में जिला स्तरीय सामाजिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति दिलाने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कपिल देशलहरे, डॉ. सुरेन्द्र कुरें, रमेश लहरे, राजकुमार रात्रे, राजा बंजारे, मणिकांत जोशी, दीपचंद भारती, विजय सोनवानी, मनोज टंडन, भुवन गायकवाड़, चंद्रकुमार बंजारे, भूषण, हरिशंकर सोनवानी, मोहन जगाई, राजेश रात्रे व अन्य मौजूद थे।