लॉक डाउन खुलते ही बाजार में उमड़ा लोगो का हुजूम व्यवस्था बनाने सड़क पर उतरे पुलिस अधिकारी-●

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

लॉकडाउन के दौरान 52 फीसदी कम हुए नए कोरोना संक्रमित:-◆

29-सितंबर,2020

रायपुर/बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} छत्तीसगढ़ की राजधानी और न्यायधानी में मंगलवार सुबह अनलॉक होते ही सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आला अफसर खुद सड़क पर उतरकर लोगों समझाने निकले।
शहर की बड़ी सब्जी मंडियों में शामित डूमतराई और शास्त्री बाजार में सुबह होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां सुबह से ही जोन 10 के कमिश्नर अरुण साहू पहुंचे हुए थे। वह बार-बार लोगों से दूरी बनाने और मास्क पहने रहने की अपील करते रहे।
रायपुर में सड़क पर निकले कलेक्टर-एसपी
शहर की बड़ी सब्जी मंडियों में शामित डूमतराई और शास्त्री बाजार में सुबह होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शास्त्री बाजार की व्यवस्था संभालने खुद कलेक्टर और एसपी को सड़क पर उतरना पड़ा। इसके बाद भी हालात भयानक थे। ऐसी ही स्थिति डूमतराई में भी है। यहां सुबह से ही जोन 10 के कमिश्नर अरुण साहू पहुंचे हुए थे।

वही बार-बार लोगों से दूरी बनाने और मास्क पहने रहने की अपील करते रहे।
इसी तरह न्यायधानी बिलासपुर में भी बृहस्पति बाजार, शनिचारी, बुधवारी बाजार में लोग सब्जी लेने उमड़ पड़े, साथ ही अन्य जरूरत के सामान लेने मार्केट में लोगों की भीड़ लग गई, तो पुलिस व प्रशासन का अमला उन्हे समझाइश देने निकला।
सभी दुकानें और बाजार एक साथ खुलेंगे
प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं। रायपुर में दुकानें सिर्फ रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी। हालांकि होटल और रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक होम डिलीवरी के लिए छूट दी गई है। इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर समेत नियमों का पालन अनिवार्य रहेगा। वहीं पहले बारी-बारी से दुकानें खुलती थीं, लेकिन अब सभी एक साथ खोली जाएंगी।
दफ्तर भी खुलेंगे, एक तिहाई अमले से होगा काम
मंत्रालय, डायरेक्टोरेट और सभी सरकारी दफ्तर आज से खुल गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक मंत्रालय व इंद्रावती भवन स्थित कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति साप्ताहिक रोस्टर के मुताबिक अधिकतम एक तिहाई होगी। कर्मचारियों को मंत्रालय व इंद्रावती भवन आने के लिए ज्यादा से ज्यादा निजी वाहनों का प्रयोग करने को कहा गया है।
लॉकडाउन के 7 दिनों में सैंपल बढ़े, पर मरीजों की संख्या नहीं
रायपुर में लॉकडाउन के बाद सैंपल लेने की संख्या बढ़ी, लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस दौरान मरीजों की संख्या 52.53 फीसदी कम हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 15 से 21 सितंबर के बीच प्रतिदिन औसतन 2761.85 सैंपल लिए गए। इनमें 769 संक्रमित मिले रहे थे। जबकि लॉकडाउन के बीच 6 दिनों में 2500.33 सैंपल लिए गए और रोजाना 471 मरीज मिले।

Share this Article