कॉलेज स्टूडेंट को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार: इंस्टा में दोस्ती कर बनाई अश्लील फोटो वीडियो, फिर वायरल करने की देने लगा धमकी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छात्रा का फोटो वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी दुर्ग पुलिस ने कॉलेज छात्रा की अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले छात्रा से इंस्टाग्राम में दोस्ती की।

इसके बाद उसे प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उसकी अंतरंग तस्वीरें और वीडियो बना सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि 22 नवंबर को उनके पास एक युवती शिकायत तर्ज कराने आई थी। उसने बताया कि आरोपी घनश्याम सिंह पाटले (21 साल) निवासी अनूपपुर से कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम में उसकी दोस्ती हुई थी।

इसके बाद उसने उसे झूठे प्यार में फंसा लिया।वीडियो चैट के दौरान ही उसने उसका अंतरंग वीडियो फोटो बना लिया। इसके बाद उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। जब छात्रा ने उसकी बात मानने से मना कर दिया तो उसने उसके अश्लील फोटो वीडियो को शोसल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस ने आरोपी को अनूपपुर से किया गिरफ्तार इतने में भी छात्रा नहीं मानी तो उसने उसके ऊपर दबाव बनाने के लिए उसके सभी अश्लील फोटो वीडियो उसके भाई के नंबर पर वाट्सअप कर दिया। जैसे घरवालों को इसकी जानकारी हुई उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। भाई अपनी बहन को लेकर सुपेला थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। अनूपपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार,दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू प्रभारी और भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान बुधवार को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अनूपपुर में ही लुकछिप कर रह रहा है।

दुर्ग पुलिस की टीम तत्काल अनूपपुर पहुंची। इसके बाद आरोपी घनश्याम सिंह को गिरफ्तार किया और दुर्ग लाई। थाने में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Share This Article