क्लास-रूम में सोने वाली टीचर से पैसों की डिमांड,VIDEO: छत्तीसगढ़ में मंत्रालय का अफसर बनकर ठगों ने किया कॉल, बोला-पैसे नहीं दिए तो होंगी सस्पेंड

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकारी स्कूल के क्लास रूम में सोने वाली टीचर को धमकी भरे कॉल किए जा रहे हैं। उससे पैसों की डिमांड की जा रही है।

फोन करने वाला खुद को मंत्रालय का अफसर बताकर 25 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है, वरना सस्पेंड करने की चेतावनी दी। अब दरअसल, एक सप्ताह पहले मस्तूरी ब्लॉक के बरेली के प्राइमरी स्कूल की टीचर रामेश्वरी कैवर्त्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो क्लास रूम में सो रही थी।

टीचर वीडियो बनाने वाले को कह रही थी कि, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। सुबह से तबीयत ठीक नहीं है, पता नहीं मौसम की वजह से हाथ-पैर में दर्द हो रहा है। टीचर युवक को वीडियो बनाने से भी रोकती दिख रही है।हेडमास्टर ने लक्ष्मी माल्या के साथ टीचर रामेश्वरी कैवर्त्य।

शिक्षा विभाग के अफसर कर रहे जांच वहीं, क्लास रूम में टीचर के सोने के वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारी को टीचर ने अपना मेडिकल रिपोर्ट और बयान दिया है। हेडमास्टर लक्ष्मी माल्या ने भी अपने बयान में बताया है कि, टीचर की तबीयत खराब थी।

लंच के दौरान आराम कर रही थीं।ठगों ने मंत्रालय के अफसर बताकर मांगे 25 हजार स्कूल की हेडमास्टर ने लक्ष्मी माल्या ने सीपत थाने में वीडियो रिकार्डिंग दी है। उन्होंने बताया कि, टीचर के सोने का वीडियो वायरल होने के बाद अनजान नंबर से उन्हें और टीचर को लगातार कॉल किया जा रहा है। कॉल करने वाला खुद को मंत्रालय का अधिकारी अतुल शर्मा बता रहा है।

वो हेडमास्टर और टीचर को सस्पेंड और बर्खास्त करने की धमकी देकर 25 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। हेडमास्टर ने इस मामले की जांच करने और धमकी देकर पैसों की मांग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।हेडमास्टर लक्ष्मी माल्या ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस बोली- नए-नए तरीके अपना रहे साइबर फ्रॉडए डिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल का कहना है कि, साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के लोग कई तरीके से ठगी करते हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद साइबर ठगों ने हेडमास्टर और टीचर को कॉल किया होगा। जिन नंबर से कॉल किया गया है, उसकी तकनीकी जांच की जा रही है।जांच के बाद उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, इस तरह से अनजान नंबर से आने वाले कॉल को इग्नोर करें और सावधानी बरतें। पैसों की मांग करने पर किसी तरह के लेनदेन करने से बचे। उनके झांसे में आकर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं ।

Share this Article

You cannot copy content of this page