चोरी-अपराधों पर रोक लगाने की मांग: स्थानीय लोगों ने थाने में की शिकायत, बोले- उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो देंगे अनिश्चितकालीन धरना

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

घरघोड़ा इलाके में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में लगातार चोरी और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। इसलिए अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने टीआई से शिकायत की है। उनका कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित-कालीन धरना दिया जाएगा।

दरअसल, घरघोड़ा एरिया के निवासी शनिवार को थाने पहुंचे। यहां पिछले एक साल से बढ़ती चोरियों को लेकर दिए आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि, घरघोड़ा पुलिस चोरी, अवैध शराब और नशीली दवाओं की बिक्री पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

इससे घरघोड़ा क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।आपराधिक घटनाओं के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। उनका कहना है कि, अगर पुलिस बढ़ती वारदातों पर रोक नहीं लगाती है।

आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो 4 दिसंबर से घरघोड़ा क्षेत्र के रहवासी जयस्तंभ चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। घरघोड़ा क्षेत्रवासियों ने टीआई के नाम अपनी मांगों को लेकर आवेदन दिया है।आवेदन में अपराधों का किया जिक्र स्थानीय निवासियों ने अपने आवेदनों में 8 अपराधों का जिक्र किया है।

जिसमें कार्रवाई नहीं हो सकी है। उसमें बताया कि, घरघोड़ा निवासी रिकूं गुप्ता के यहां से दिन दहाड़े बाइक चोरी कर ली गई। पम्मी गृहस्थी स्टोर के दुकान में चोरी, रंजीत पटेल बैहामुड़ा के घर से 12 नग बकरी की चोरी, 10 सितंबर 24 को गौठान बैहामुड़ा 3 लाख चोरी हुई है।

इसके अलावा, लिलाम्बर पटेल बैहामुड़ा के यहां बकरी की चोरी, विकास गुप्ता के हार्डवेयर दुकान में चोरी, तमनार रोड पर किराए पर रह रहे दो कर्मचारियों की बाइक चोरी हो गई। अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई इस मामले में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि, करीब एक महीने पहले ही मैंने ज्वाइन किया है।

कुछ लोगों ने आवेदन दिया है। अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article